Homeशिक्षाफार्मेसी पाठ्यक्रम की द्वितीय चरण काउंसिलिंग में दस्तावेज सत्यापन 7 अक्टूबर तक...

फार्मेसी पाठ्यक्रम की द्वितीय चरण काउंसिलिंग में दस्तावेज सत्यापन 7 अक्टूबर तक जारी रहेगा

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2025 के फार्मेसी पाठ्यक्रम की द्वितीय चरण काउंसिलिंग के अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी । परिषद के अनुसार, द्वितीय चरण की काउंसिलिंग 25 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक संचालित है, जिसमें कुल 48,079 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। इनमें से लगभग 22,000 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया है।

परिषद के सचिव ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन का कार्य 04 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 तक राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्थापित हेल्प सेंटर्स पर नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 7 अक्टूबर 2025 को भी हेल्प सेंटर्स में अभ्यर्थियों की उपस्थिति तक दस्तावेज सत्यापन का कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा, ताकि कोई भी अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular