रेड रोज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजाजीपुरम, लखनऊ में सेवा संकल्प एवं नागरिक सुरक्षा निगम के तत्वाधान मे एक दिवसीय “फायर फाइटर ट्रेनिंग” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की चेयरपर्सन स्मिता मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम मे प्राचार्या दीपाली मखीजा और वाइस प्रिंसिपल आरती चतुवेर्दी मौजूद रही,अग्निशमन प्रशिक्षण के अंतर्गत रेड रोज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 11 एवं 12 के बच्चों को नागरिक सुरक्षा कोर के मनोज वर्मा, मुकेश कुमार एवं ऋषि कुमार उप नियंत्रक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आग लगने, सड़क दुर्घटना और अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं के मामले में आसपास के क्षेत्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति में दुर्घटना प्रभावित व्यक्तियों को बचाने के लिए उन्हें एक मॉक ड्रिल दी गई। प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा शांत की। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली मखीजा ने मुख्य अतिथि अनिता प्रताप उपनियंत्रक, अनिता सूद, वरिष्ठ सदस्य सेवा संकल्प एवं नागरिक सुरक्षा निगम के प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर गुलदस्ते भेंट किये। सेवा संकल्प एवं नागरिक सुरक्षा कोर के इस संयुक्त प्रयास की विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सराहना की। इस अवसर पर सुश्री संजय जौहर, श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, श्री राजन सक्सेना और सेवा संकल्प के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य अनीता सूद और सचिव सुखप्रीत कौर उपस्थित रहे।
रेड रोज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे एक दिवसीय “फायर फाइटर ट्रेनिंग” का आयोजन
RELATED ARTICLES