Homeशिक्षाशिक्षक निर्वाचन सीट में मतों पर न हो धांधली: इंजीनियर हरि किशोर...

शिक्षक निर्वाचन सीट में मतों पर न हो धांधली: इंजीनियर हरि किशोर तिवारी

लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी बुधवार राजकीय इंटर कॉलेज, आगरा पर आज एकत्रित हुए अपने समर्थकों सहित पहुंचे।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के आगामी चुनावों को लेकर चल रही गहमागहमी के चलते इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने कहा कि किसी भी प्रकार शिक्षक निर्वाचन सीट पर मतों में किसी भी तरह की धांधली नहीं होगी, उन्होंने कहा कि जो पोर्टल पर वोट है वहीं होने चाहिए।

प्रदेश के अन्य जिलों में जहां चुनाव हो रहे हैं जिनमें अलीगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, मैनपुरी ,बनारस, हाथरस, औरैया , फर्रुखाबाद में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है।

पिछली बार आगरा में आठ हजार के आस पास वोट थे इस बार बाईस हजार से ज्यादा है ,जो कि कही न कही संदिग्धता दर्शाता है, इसी प्रकार के प्रकरण पकड़े भी जा रहे हैं जिसमें पांच के स्थान पर 45,, 50 तक फॉर्म भर कर दिए गएहैं और उन गलत मतो को बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।आयोग ने जो नियम एवं गाइडलाइन निर्धारित किए है उसी हिसाब से कार्य किया जाना चाहिए ,हम।किसी भी दबाव के तहत गलत कार्य करने का विरोध करते है।

किसी भी प्रकार के सही वोटो को छोडा भी नहीं जाना चाहिए। उनका दिए गए गाइडलाइन के आधार पर वेरिफिकेशन करके किया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular