लखनऊ,लाइव सत्यकाम न्यूज। दृष्टि मेडिकल स्टोर नौबस्ता कलां, देवां रोड चिनहट, लखनऊ पर दृष्टि मेडिकल स्टोर व मेडविला नर्सिंग होम, निकट मिनी स्टेडियम, गोमती नगर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
इस हेल्थ कैंप में नर्सिंग होम की तरफ से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मधुमेंह, रक्तचाप, व अन्य बीमारियों से संबंधित रोगियों की जांच की गई। मेगा हेल्थ कैंप में लगभग 100 मरीजों की जांच करके उनको उचित स्वास्थ्य सलाह व निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। हेल्थ कैंप में शुगर, रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल व अन्य पैथोलॉजी जांचें भी की गईं ।
इस हेल्थ कैंप में लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ व समाजसेवी डी.पी. यादव,डाॅ.मिथिलेश सिंह, डॉ. प्रदीप वर्मा, मेडविला नर्सिंग होम के मैनेजर रामचंद्र यादव, पैरामेडिकल स्टाफ प्रिंस व नेहा उपस्थित रहे।