Homeराज्यउत्तर प्रदेशडीसीपी लखनऊ उत्तरी ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

डीसीपी लखनऊ उत्तरी ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी के थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र में देवरी रूखारा क्रासिंग से पहले सीतापुर रोड़ के किनारे मौर्या जनरल स्टोर के बाहर युवक की निर्मम हत्या के ब्लाइण्ड मर्डर केस का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया।पुलिस ने हत्या के आरोपी आकाश रावत पुत्र स्वामी निवासी ग्राम आधारखेड़ा थाना गुडम्बा,जनपद लखनऊ(22)वर्ष,कुनाल गुप्ता पुत्र लखनऊ गुप्ता,निवासी बसहा,थाना गुडम्बा,जनपद लखनऊ(22)वर्ष,उमेश गौतम पुत्र दौलतराम गौतम,निवासी ग्राम बसहा,थाना गुडम्बा,जनपद लखनऊ(18)वर्ष,राजू नाग पुत्र मनोज चौरसिया निवासी ग्राम मिश्रपुर,थाना गुडम्बा,जनपद लखनऊ(19)वर्ष को गिरफ़्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है।
डीसीपी लखनऊ उत्तरी ने ब्लाइंड मर्डर के खुलासे की प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 10/01/2025 को बीकेटी थानांतर्गत हत्या की घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी,बीकेटी पुलिस व क्राइम/सर्विलांस टीम उत्तरी के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को घटना का सफल अनावरण किया गया और चार आरोपियों को बीकेटी थाना अंतर्गत दुर्जनपुर कट किसान पथ के पास से गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी किराना स्टोर में चोरी करने के उद्देश्य से गए थे,मृतक अंकित वर्मा वही टीनसेड के नीचे सो रहा था,उसके जागने व शोर मचाने पर आरोपी संग्राम व आकाश द्वारा अंकित वर्मा को उसके शॉल से हाथ पैर पीछे की ओर बांध दिया और गला दबाकर हत्या कर फरार हो गए।वही दी गई जानकारी के अनुसार इन आरोपियों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है।वही ब्लाइंड मर्डर केस का मास्टरमाइंड संग्राम रावत पुत्र बसंत लाल निवासी ग्राम आधारखेड़ा,थाना गुडंबा,जनपद लखनऊ(अभियुक्त संग्राम रावत जनपद बाराबंकी के मु0अ0सं0 017/2025 धारा 137(2),87बीएनएस थाना मसौली के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरूद्ध है।)पुलिस ने आरोपियों के पास से ई०ई-रिक्शा UP32VN 7174 को बरामद कर एमवी एक्ट में सीज़ कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बीकेटी संजय कुमार सिंह,निरीक्षक कैलाश चंद्र दुबे व उनकी टीम तथा क्राइम/सर्विलांस टीम लखनऊ उत्तरी प्रभारी उप निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह व उनकी टीम संयुक्त रूप से शामिल रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular