समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूंढ नहीं पाई थी कि जनता के सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में बाघ के बाद ‘तेंदुए’ का हमला। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों की छुट्टा और जंगली जानवरों के हमलों से लगातार मौतें हो रही है। छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान करने में केंद्र और प्रदेश की दोनों डबल इंजन सरकारें फेल हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री जी ने भी छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान का वादा किया था, लेकिन उसे भी अपने दूसरे वादों की तरह पूरा नहीं किया।
अखिलेश ने कहा कि राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ़ आने को मजबूर हो रहे हैं। जिससे आम जनमानस का जीवन ख़तरे में पड़ गया है। कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रखकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाए। राजधानी के ही रहमानखेड़ा में दो महीने से बाघ के कारण पूरे इलाके में दहषत है। किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। सरकार का पूरा अमला बाघ पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बुधवार को ही एटा के थाना कोतवाली देहात के समदपुरा गांव में एक सांड के हमले में चार किसान घायल हो गयें। एटा में ही एत्मादपुर में सांड से टकराने के कारण एक छात्र की मौत हो गयी। बीते सोमवार को शाहजहांपुर के बंडा में छुट्टा पशु से बचने के प्रयास में पेड़ से टकरा कर मोटर साइकिल सवार दो युवकों की जान चली गयी। उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं का कहर जारी है। इन मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार हैं। छुटटा जानवरों से प्रदेश भर में सैकड़ों मौतें हो चुकी है।
अखिलेश ने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे और छुट्टा जानवरों, सांडों और जंगली जानवरों से लोगों की जान और किसानों की फसल बचाने के लिए समाधान तलाशे। झूठे वादों से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है। जनता 2027 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर उसकी अकर्मण्यता और झूठे वादों का जवाब देगी।
अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज
RELATED ARTICLES