Homeशिक्षायूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं के दृष्टिगत मार्स हॉल, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान...

यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं के दृष्टिगत मार्स हॉल, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में जिलाधिकारी द्वारा किया गया वृहद कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ: इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा, 2025 सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज (यू0पी0 बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च2025 तक संचालित होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद- लखनऊ में कुल 127 परीक्षा केन्द्रों(126 एवं 01 आदर्श कारागार) में कुल 103778 छात्र/छात्रायें सम्मिलित हो रहे हैं। हाईस्कूल में कुल 53931 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिनमें से 27048 छात्र एवं 26883 छात्रायें हैं। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में कुल 49847 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिनमें से 24524 छात्र एवं 25323 छात्रायें हैं। इस प्रकार जनपद में कुल संख्या 103778 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगें। जिसके दृष्टिगत परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कार्मिक पूरी गंभीरता से अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन करते हुए बोर्ड परीक्षा नकल विहीन, पूरी सुचिता और पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के लिए जो SOP जारी किया गया है उसका गहनता से अध्ययन करते हुए उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सभी अधिकारी/कार्मिक अपने ड्यूटी प्वाइंट पर ससमय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। कार्यशाला में जिलाधिकारी द्वारा तैनात किए गए सेक्टर, जोनल और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उनके कार्यदायित्वों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के केंद्रों का भ्रमण पहले से ही कर ले ताकि परीक्षा के दिन उनके पास परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में सारी जानकारी उपलब्ध रहें।
उक्त के साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन अपने अपने सेक्टर में भ्रमणशील रहते हुए केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए की सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए साफ शौचालय, पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही सभी परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश का व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया की समस्त परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गई है। प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रखरखाव के लिए एक अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिसकी चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास रखी गई है। समस्त परीक्षा केन्द्रों के सी0सी0टी0वी0 कैमरों की ऑनलाइन मानीटरिंग के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम/मानीटरिंग सेल राजकीय जुबिली इण्टर कालेज लखनऊ में बनाया गया है जिसके माध्यम से 24×7 निगरानी की जा रही है।परीक्षा केन्द्रों के सतत अनुश्रवण हेतु जनपद में 05 जोनल, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। उक्त के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा 06 सचल दल गठित किया गया है जो परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त एक-एक बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किये गये हैं। परीक्षा केन्द्रों पर रात्रि भम्रण हेतु 23 टीमों का गठन किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था, निर्बाध विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई एवं छात्र/छात्राओं की आवश्यकता हेतु फस्र्ट ऐड सुविधा की व्यवस्था की गई है। बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने एवं परीक्षा की सुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है उक्त कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्रीमती ज्योति गौतम, जला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular