Homeराजनीतिबजट नहीं जुमला है डबल इंजन सरकार का डबल ब्लंडर है-अखिलेश यादव

बजट नहीं जुमला है डबल इंजन सरकार का डबल ब्लंडर है-अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बजट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर जबरदस्त हमला बोला उन्होंने कहा बजट देखकर भाजपा के मंत्रियों के गले सुख गए हैं क्योंकि मंत्रियों,विधायकों को ही जनता का सामना करना है।बेरोजगारों को इन विधायकों को ही फेस करना होगा। जनता पूछ रही है कि जुमला मंत्रालय के लिए क्या है?अंग्रेजी की कहावत “साइलेंस इज गोल्ड” को हिंदी में समझें तो “विद्वानों की सभा में मूढ़ के लिए मौन ही आभूषण होता है”।कुछ लोगों ने उर्दू का विरोध भी उर्दू में किया। उर्दू का विरोध करने वालों ने अपने भाषण में कई बार उर्दू का इस्तेमाल किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पहले घोषणा पत्र में फसलों का न्यूनतम मूल्य देने की घोषणा की गई थी लेकिन नौ बजट के बाद भी क्या हालात हैं आप जानते हैं। गन्ना किसानों का बकाया ये सरकार नहीं बताती है,गन्ने का मूल्य क्या है ये भी नहीं बताते हैं। डबल इंजन की सरकार ने डबल ब्लंडर किया है।अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने पहले घोषणा पत्र में छह मेगा फूडपार्क विकसित करने की बात कही थी आज तक एक भी विकसित किया हो तो ये सरकार बताए। पहले घोषणा पत्र में इन्होंने सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी करने की बात कही थी,सरकार बताए क्या दोगुनी हुई?अखिलेश यादव ने कहा कि वित्तमंत्री के गृह जनपद शाहजहांपुर में ही मेडिकल कॉलेज नहीं चल पा रहा है वित्तमंत्री के गृह जनपद में एंबुलेंस नहीं मिल रही है। लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट में मैं गोरखपुर की एक महिला मरीज़ से मिला। गोरखपुर की महिला मरीज़ को ठीक से इलाज़ नहीं मिल पा रहा है। गोरखपुर के मरीज़ को बीआरडी गोरखपुर, एम्स में इलाज नहीं मिल पा रहा है उस बेटी को इलाज के लिए हमारी सरकार में बनाए कैंसर इंस्टीट्यूट में लखनऊ आना पड़ा। ओपीडी में ज़मीन पर बिस्तर बिछा कर मरीज बैठते हैं। कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर हम लोगों से मिलने ही नहीं आए क्योंकि उनके पास हमारे सवालों के जवाब नहीं हैं। हम उत्तराखंड में अब ज़मीन नहीं ले सकते वहां ऐसा कानून बना दिया।बजट में सब धोखा ही धोखा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular