Homeराज्यउत्तर प्रदेशखालसा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पुष्प वर्षा कर एवं माला पहनाकर...

खालसा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पुष्प वर्षा कर एवं माला पहनाकर हुआ परीक्षार्थियों का स्वागत

लखनऊ: चाक चौबंद व्यवस्था के बीच उत्सव की तरह यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षाएं प्रारम्भ हुई। खालसा इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रातः की पाली में पुष्प वर्षा एवं माला पहनाकर परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया। लखनऊ जनपद में आदर्श कारागार परीक्षा केन्द्र सहित कुल 127 परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में कुल 1,03,778 परीक्षार्थी , इनमें से हाई स्कूल के 53,931 जबकि इंटर मीडिएट के 49,847 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। आज से प्रारम्भ हुई बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च तक होंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। चारबाग स्थित खालसा इंटर कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापक स. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस केन्द्र पर हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट के 10 विद्यालयों के कुल 824 छात्र – छात्रायें परीक्षा दे रहे हैं जिसमें से हाई स्कूल के 396 एवं इंटर मीडिएट के 428 परीक्षार्थी शामिल हैं। प्रथम एवं द्वितीय पाली में परीक्षा देने पहुंचे हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का कॉलेज के द्वार पर केन्द्र व्यवस्थापक, शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प वर्षा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। केन्द्र पर उत्सव जैसा माहौल देखकर परीक्षार्थी काफी खुश हुए। इतना ही नही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर बैनर के माध्यम से कॉलेज प्रबंधक स. राजेन्द्र सिंह बग्गा, चेयरमैन स. चरनप्रीत सिंह बग्गा एवं प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा को उत्सव की तरह लेने एवं तनावमुक्त होकर परीक्षा देने का सन्देश दिया गया। केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि प्रथम पाली में हाई स्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में इंटर मीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कॉपियों की सीलिंग एवं पैकिंग हुई | इस दौरान सुशील कुमार – स्टैटिक मजिस्ट्रेट, अवर अभियंता सिचाई विभाग, केन्द्र व्यवस्थापक वीरेन्द्र सिंह, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक अरविन्द कुमार द्विवेदी, परीक्षा प्रभारी नीरज श्रीवास्तव एवं परीक्षा सहायक मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular