लखनऊ। शनिवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा आज दूसरे चरण के दूसरे दिन जनपद जालौन पहुँची। राष्ट्रीय-अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में यात्रा आज जनपद में काल्पी सीमा से प्रवेश किया। निषाद के नेतृत्व में निकाली जा रही यात्रा का जनपद में भ्रमण के दौरान मछुआ समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
अवगत कराना है कि निषाद पार्टी के तत्वावधान में 30 नवंबर 2024 को जनपद सहारनपुर के माँ शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ से निषाद समाज के हक़-हकूक की माँगो को लेकर “संवैधानिक अधिकार यात्रा” का शुभारंभ किया गया था।
प्रथम चरण में यात्रा ने 79 दिवस तक अनवरत सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ, देवीपाटन मण्डल की निषाद बाहुल्य विधानसभाओं में मछुआ समाज के बहुप्रतीक्षित मुद्दे संवैधानिक मछुआ एससी आरक्षण को लेकर निषाद पार्टी व डॉ संजय निषाद जी द्वारा उठाये गये अभी तक के महत्वपूर्ण कदमों से अवगत कराया गया है साथ ही पूर्व की सरकारों द्वारा मछुआ समाज के शोषण के प्रति भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
निषाद के नेतृत्व में आज जनपद में काल्पी पुल से कलपी दुर्गा मंदिर से कोतवाली कलपी तिराहा से स्टेशन चौराहा हनुमान मंदिर से भाजपा कार्यालय काल्पी से आलमपुर बायपास से मुन्ना फ़ुल पावार चौराहा से महर्षि वेद व्यास जन्मभूमि तिराहा से गूढ़ा तिराहा से मैनुपुरा से हीरापुर् बगहा से देवकली से राधे बाबा गेस्ट हाउस (जनसभा) से गंगरौल मोड़ से निपनिया मोड़ से नियमतपुर चौराहा से सिरसा कलाँ से मदारीपुर से कुठोन्द से जालौन से कोंच होते हुए यात्रा जनपद झाँसी के लिए प्रस्थान किया।
निषाद ने देवकली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनपद जालौन में आकर पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी की याद पुनः ताजा हो गई है, निषाद पार्टी हमेशा से बहन वीरांगना फूलन देवी के आदर्शों पर चलने का काम करती रही है और आगे भी उनके आदर्श और उसूलों से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीते दिन 28 फ़रवरी 2025 को उन्होंने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बहन वीरांगना फूलन देवी के हत्याकांड की सीबीआई जाँच की माँग की है। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी आने वाले दिनों में बहन वीरांगना फूलन देवी हत्याकांड की जाँच की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर अपनी लड़ाई और तेज करेगी। बहन वीरांगना फूलन देवी मछुआ समाज ही नहीं विश्व की उन सभी महिलाओं के लिए आदर्श थी जिनके साथ शोषण किया गया हो, वो नारी शक्ति की मिशाल थी आख़िर उनकी हत्या के पीछे किन लोगो का हाथ था वो किस राजनीतिक पार्टी से तालुक़ात रखते थे ये सच मछुआ समाज के साथ-साथ हर कोई जानना चाहता है।
उन्होंने कहा कि बहन वीरांगना फूलन देवी का जीवन दर्शन बताता है कि कभी भी व्यक्ति को सत्ता के लोभ और लालच में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि ये सत्ताधीश लोग अपने मुनाफ़े के लिए किसी की भी हत्या करवा सकते है।
मछुआ समाज के विभीषणों ने बहन वीरांगना फूलन देवी समेत समाज के सभी बलिदानियों की शहादत को दूसरी पार्टियों में बेचने का काम किया था और आज पुनः जो षड्यंत्र इन्होंने विभीषणों ने बहन वीरांगना फूलन देवी के प्रति अपनाए थे वो ही निषाद पार्टी और डॉ संजय निषाद के लिए भी अपनाए जा रहे हैं किंतु मैं इनको बताना चाहता हूँ की तुम जीतने फूलन और संजय को मारोगे-हर मछुआरा संजय और फूलन बनकर निकलेगा के सिद्धांत पर निषाद पार्टी का कार्यकर्ता आज मछुआ समाज के हक़-हक़ूक़, मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है।