लखनऊ:बख्शी का तालाब थाना परिसर में होली व रमज़ान त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।थाना प्रभारी बीकेटी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए।वही थाना प्रभारी ने होली व रमज़ान त्योहार को आपसी भाई चारे के साथ मनाने व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की,साथ ही मौजूद लोगों को आश्वस्त भी किया कि त्योहार को बदरंग करने का अगर किसी ने प्रयास भी किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि होलिका दहन आदि को लेकर क्षेत्र में कही पर भी अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो इसकी सूचना पुलिस को समय रहते अवश्य दे। मोटरसाइकिल पर सिर्फ दो ही लोग बैठे और हेलमेट लगाकर चलाएं,शराब पीकर कतई मोटरसाइकिल ना चलाएं।वही अतिरिक्त थाना प्रभारी बीकेटी कैलाश चंद्र दुबे ने कहा कि इस बार होली और रमजान का त्यौहार एक साथ पड़ रहा है,इसलिए हम सभी लोग आपस में मिलजुलकर त्योहार को मनाए और होली निर्धारित स्थानों पर ही रखें और क्षमता से अधिक ऊंची ना हो और होली पर बजने वाले गाने आपत्तिजनक ना बजे जिससे दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हो। सभी लोग त्योहार को सौहार्द पूर्वक मनाएं।दोनों पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है।बैठक में उपस्थित सदस्यों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील किया।थाना प्रभारी ने बैठक मे उपस्थित प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पर्व के नाम पर अराजकता फैलाने वाले की सूचना हर हालत मे पुलिस को मुहैया कराया,जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जा सके।
होली व रमज़ान को लेकर बीकेटी थाना में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
RELATED ARTICLES