Homeराज्यउत्तर प्रदेशबकाया वेतन के सम्बन्ध में विधुत संविदा मजदूर संगठन ने धरना दिया

बकाया वेतन के सम्बन्ध में विधुत संविदा मजदूर संगठन ने धरना दिया

शाहजहाँपुर,लाइव सत्यकाम न्यूज: विधुत संविदा मजदूर संगठन उ०प्र० ने कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता विधुत वितरण मण्डल मध्यांचल वि०वि०नि०लि० कृष्णानगर जेल रोड, शाहजहाँपुर पर प्रातः 10 बजे घरना दिया गया। धरने का नेतृत्व जोन अध्यक्ष राजेश कुमार व संचालन जिलाध्यक्ष मुनीश पाल तथा प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना ने किया। अध्यक्षता करते हुए नवल किशोर सक्सेना ने कहा कि 55 वर्ष पूर्ण करने वाले संविदा कर्मियों को सेवामुक्त करना न्यायसंगत नहीं है, क्योंकि कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन के द्वारा श्रमिकों की पेंशन का प्रावधान 58 वर्ष है। ऐसे में सेवामुक्त किया जाना न्यायसंगत नहीं है।

शाहजहाँपुर मण्डल सहित बरेली जोन में कार्यरत् संविदा कर्मियों के सम्बन्ध में मध्यांचल अध्यक्ष अशोक कुमार पाल ने कहा कि शाहजहाँपुर मण्डल में डिवीजन पुवायाँ व जलालाबाद के संविदा कर्मियों का जनवरी का वेतन बेसिल कम्पनी द्वारा नहीं किया गया है तथा फरवरी माह 2025 का वेतन शाहजहाँपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूँ आदि जिलों में होली जैसे महापर्व पर वेतन नहीं दिया गया है जो सरासर शोषण है। इसके लिए संगठन जागरूक है और इसी परिपेक्ष्य में शाहजहाँपुर अधीक्षण अभियन्ता महोदय से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है कि होली से पूर्व वेतन भुगतान करा दिया जायेगा।

जोन अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कम्पनी द्वारा कार्यरत् संविदा कर्मियों का बीमा, ई०एस०आई० कार्ड एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये गये हैं और संविदा कर्मियों से दबाव बनाकर बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य लिया जा रहा है। यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी विधुत विभाग के अधिकारियों की होगी।

जिलाध्यक्ष मुनीश पाल ने कहा कि विधुत विभाग में 24 घण्टे कार्य करने वाले संविदा कर्मी का शोषण किया जा रहा है क्योंकि सभी तरह के कार्य संविदा कर्मियों से कराये जा रहे हैं तथा 12 से 16 घण्टे काम लिया जा रहा है। वेतन के नाम पर सभी हाथ खड़े कर लेते हैं।जिसका संगठन हमेशा विरोध करता रहेगा।

धरने मे अशोक सक्सेना, रतन लाल, मो० रफी, विवेक सक्सेना, शकील अहमद, रीतराम, राजकमल, अफरोज खां, नन्हे लाल, सुशील कुमार, वीरेश कुमार, अरविन्द कुमार, अरविन्द दीक्षित, प्रमीत मिश्रा, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular