Homeराज्यउत्तर प्रदेशक्षेत्र पंचायत की बैठक मे विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा

क्षेत्र पंचायत की बैठक मे विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा

पीलीभीत,लाइव सत्यकाम न्यूज: क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया उसके बाद खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा को पुष्प भेंट कर स्वागत किया राज्य मंत्री प्रतिनिधि का स्वागत एडीओ पंचायत पंचायत मेहरबान सिंह राणा ने किया सदस्यों का कोरम पूरा होने पर ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा द्वारा बैठक की कार्रवाई प्रारंभ जाने की अनुमति प्रदान की गई। सर्वप्रथम पूर्व बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई इसकी पुष्टि उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई। उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मरौरी डॉक्टर एसपी सिंह,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यूरिया,बाल विकास परियोजना अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी बैठक में उपस्थित सदस्यों को दी गई खंड विकास अधिकारी द्वारा पंचम एवं 15 वां वित्त आयोग के अंतर्गत वित्त वर्ष 25 व 26 हेतु वार्षिक कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु सदस्यों से निर्माण कार्यों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।बैठक में लगभग 182 कार्यों के 110 प्रस्ताव सदस्यों द्वारा दिए गए बैठक में 86 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 58 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे है।कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा मेंद्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त किए जाने के उपरांत उपस्थित सदस्यों को होली की शुभकामनाएं व आभार व्यक्त किया गया। सभी की समिति से बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी, उपपशु चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जल निगम, डॉक्टर सहित पाल सहित कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों उपस्थित रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular