Homeराज्यउत्तर प्रदेशसीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पूरनपुर के पत्रकारों ने...

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पूरनपुर के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत,लाइव सत्यकाम न्यूज:सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पूरनपुर के पत्रकारों ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस ज्ञापन में पत्रकारों ने हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। पत्रकारों ने कहा कि यह घटना उनके पेशेवर सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है और सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कानूनन कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार यूनियन पीलीभीत के जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में पूरनपुर इकाई के तहसील अध्यक्ष रामकरण शर्मा ने संगठन के तमाम पत्रकारों के साथ तहसील पहुंचकर सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में बताया है कि सीतापुर जिले में पत्रकार साथी राघवेन्द्र वाजपेयी की बेखौफ दबंगों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। उनका कसूर इतना था कि राघवेन्द्र वाजपेयी घोटाले, दवंगों की करतूतों को उजागर कर रहे थे। कानून व्यवस्थ सुदृढ करने वाली आपकी सरकार में इस तरह पत्रकार का मारा जाना अराजकता को उजागर करता है। पत्रकार की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। संगठन की तरफ से हत्यारोपियों का एनकाउंटर किए जाने के साथ पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए। इसके साथ पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए कानून बनाया जाएं। तथा पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाए। जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा की जाए। मांग है कि इन जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो जिले में पत्रकारों द्वारा व्यापक आन्दोलन शुरू किया जाएगा।पत्रकारों ने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि पत्रकारों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जाए और उनके खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा, दबाव या उत्पीड़न पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि पत्रकार स्वतंत्र रूप से बिना किसी डर के अपना कार्य कर सकें। इस मौके पर शैलेन्द्र शर्मा, अकील अहमद, मुकेश तिवारी, विकास सिंह, प्रशांत शर्मा, सद्दाम, इजहार खांन, दिनेश कुमार, वेदप्रकाश, फैजान, छुन्न खां,मीनू बरकाती, अरविन्द मिश्रा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular