लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :स्वास्थ्य विभाग जीरो डोस व नियमित टीकाकरण एवम संचारी रोग अभियान के अंतर्गत लोगो को जानकारी दी गई। मीटिंग की शुरुआत मोहम्मद आसिफ (क्लस्टर कॉर्डिनेटर) और अजय प्रकाश (अर्बन आर आई कॉर्डिनेटर ) के द्वारा मीटिंग की शुरुआत की गई जिसमें जितेंद्र नाथ मिश्रा ( डिप्टी पोस्ट वार्डन) ऊषा सिंह (ए एन एम) व संगीता चौहान (आशा) के साथ साथ वहां के लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी उपस्थित लोगों को जीरो डोस पहल का संक्षिप्त परिचय दी गई। साथ ही राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही लेफ्ट आउट, ड्रॉप आउट एवं इनकार वाले परिवारों के बारे में जानकारी दी गई।
