Homeअपराधआत्मदाह प्रयास: हजरतगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति को बचाया गया

आत्मदाह प्रयास: हजरतगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति को बचाया गया

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : आज लगभग 01:00 बजे थाना हजरतगंज के विधानसभा मार्ग पर राम जी अवस्थी (पुत्र स्वर्गीय कमलेश कुमार अवस्थी), निवासी स्टेशन रोड मिश्रिख, थाना कोतवाली, जनपद सीतापुर, ने आत्मदाह का प्रयास किया।घटनास्थल पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए राम जी अवस्थी को तुरंत बचा लिया। उन्हें सुरक्षित रूप से थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि राम जी अवस्थी ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर यह कदम उठाया। फिलहाल, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular