लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :राजधानी लखनऊ आज ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल पर पूरी तरह बजरंगबली की भक्ति में डूबी रही। जगह-जगह सुंदरकांड पाठ, हनुमान जी की आरती और भव्य भंडारों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पवनपुत्र के चरणों में आस्था अर्पित करते हुए जगह-जगह प्रसाद वितरित किया और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर मंगल कामनाएं कीं।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी पूरे दिन हनुमान भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने सबसे पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व सांसद अरविंद कुमार सिंह सहित पार्टी कार्यालय के सभी कार्यकर्ता व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने हनुमान जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।इसके बाद राजेन्द्र चौधरी ने अखिलेश यादव के आवास के सामने विक्रमादित्य मार्ग स्थित मंदिर में भी पूजा की। यह मंदिर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सांसद डिम्पल यादव की आस्था से जुड़ा है। यहां दक्षिणमुखी हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित है, जहां नियमित रूप से विधिवत पूजा-अर्चना होती रहती है। राजेन्द्र चौधरी ने यहां श्रद्धाभाव से पूजा की और बजरंगबली से प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा लोकभवन के सामने सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विधानभवन और लोकभवन के बीच हुए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन विधानसभा अध्यक्ष और प्रमुख सचिव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जिसकी प्रशंसा स्वयं राजेन्द्र चौधरी ने की। आयोजन में डॉ. अरुण यादव, वरुण दुबे, भूपेंद्र सिंह, शिवम सिंह, आकाश जौहरी, शुभम सोनकर, श्रेयांश मिश्रा सहित दर्जनों युवाओं ने प्रमुख भूमिका निभाई।प्रेस क्लब, लखनऊ में हुए भंडारे में भी राजेन्द्र चौधरी ने प्रसाद वितरण किया। यहां पत्रकार साथियों ने उनका स्वागत किया। हेमंत तिवारी, सुरेश बहादुर सिंह, प्रेमकांत तिवारी, अमित सिंह, विजय शंकर ‘पंकज’, रोहित श्रीवास्तव, विनीत मौर्य समेत कई पत्रकार इस आयोजन में मौजूद रहे।हजरतगंज में श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित भंडारे में भी राजेन्द्र चौधरी ने भाग लिया और दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा कर प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने हनुमान जी के चित्र पर तिलक लगाकर आयोजन की शुरुआत की। रामानंद शास्त्री, अविनेश बाजपेयी, अमन पांडे, राजीव कुमार सिंह, राजू यादव समेत आयोजन समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित भंडारे में भी हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण हुआ। इसमें राजेन्द्र चौधरी ने शिरकत की। मीडिया संगठन के अध्यक्ष नीलेश चौहान, उपाध्यक्ष आकर्श शुक्ला, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा, कार्यकर्ता अविनाश सोनी, शारिक, फरीदुल हसन सहित कई पत्रकार और कर्मठ सहयोगी शामिल रहे। वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला, मनीष पांडे, शिव शरण सिंह, एस. के. वाजपेई, संजय त्रिपाठी आदि ने श्रद्धा और सेवा भाव से आयोजन को सफल बनाया।इन सभी आयोजनों में समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, प्रवक्ता फखरूल हसन चांद, पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष यादव ‘सोनू’, वरिष्ठ नेता नवीन धवन बंटी, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेंद्र मिश्र, मधुकर त्रिवेदी, राहुल और निखिल कनौजिया भी राजेन्द्र चौधरी के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहे।हनुमान जी की भक्ति में लखनऊ की हवा आज पूरी तरह सराबोर रही और हर गली-मोहल्ले से “जय बजरंग बली” की गूंज सुनाई दी।
ज्येष्ठ के तीसरे मंगल पर लखनऊ में गूंजा जय हनुमान, भव्य पूजन और भंडारों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
RELATED ARTICLES