लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज मोंटाना, संयुक्त राज्य अमेरिका से आए 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने परिसर का सांस्कृतिक भ्रमण कर भारतीय शास्त्रीय संगीत और प्रदर्शन कलाओं की समृद्ध परंपरा का जीवंत अनुभव प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों, कक्षाओं और प्रस्तुति स्थलों के भ्रमण के दौरान अतिथियों ने छात्रों एवं आचार्यों द्वारा प्रस्तुत ख्याल, ठुमरी, कत्थक और विभिन्न वाद्ययंत्रों की संगीतमय प्रस्तुतियाँ देखीं।प्रतिनिधिमंडल ने इन कलाओं में निहित भावों, रागों की सूक्ष्मता तथा नृत्य की मुद्राओं की सराहना करते हुए इन्हें गूढ़ और प्रभावशाली बताया। इस शिष्टाचार मुलाक़ात का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से प्रतिनिधियों को परिचित कराना और भारत-अमेरिका के मध्य सांस्कृतिक संवाद को प्रोत्साहन देना रहा।प्रतिनिधिमंडल का स्वागत प्रोफेसर सृष्टि माथुर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रुचि खरे एवं ज्ञानेन्द्र दत्त बाजपेई ने किया। अधिकारियों ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक विशेषताओं, पाठ्यक्रमों और प्रदर्शनकारी कलाओं की बारीकियों की जानकारी साझा की। विदेशी मेहमानों ने विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक इमारतों, संग्रहालय एवं अभिलेखागार का भी अवलोकन किया और विद्यार्थियों की प्रतिभा व गुरुओं की निष्ठा की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय पहुँचा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, भारतीय शास्त्रीय संगीत से हुआ अभिभूत
RELATED ARTICLES