Homeराजनीतिसपा नेता राजकुमार "राजू" ने अपने आवास पर किया प्रदेश की यात्रा...

सपा नेता राजकुमार “राजू” ने अपने आवास पर किया प्रदेश की यात्रा पर निकले समाजवादी साईकिल यात्री का स्वागत

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ /पीलीभीत :समाजवादी पार्टी के प्रदेश की यात्रा पर निकले समाजवादी साईकिल यात्री अंकित यादव यात्रा के तहत जनपद पीलीभीत पहुँचे इस क्रम मे पूरनपुर पहुँचने पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सपा नेता राजकुमार “राजू” ने अपने आवास पर साथियों के साथ भव्य स्वागत किया इस दौरान माल्यार्पण कर एव शाल उड़ाकर समाजवाद के साइकिल यात्री अंकित यादव जी का स्वागत किया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार “राजू” ने बताया की “कासगंज जिले से निकले अंकित यादव 75 जिलों और 18 मंडलों की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं। समाजवादी पार्टी की विचारधारा और पीडीए पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर साईकिल यात्री अंकित यादव ने कहा जब “बरेली से पीलीभीत की ओर बढ़े, तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जगह जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है समाजवाद की साइकिल अब रुकने वाली नहीं है, हर जिले, हर गांव तक पहुँचने वाली है।
इस अवसर पर उपस्तिथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उनके जज़्बे को सलाम करते हैं और उन्हें इस प्रेरणादायक यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह,जगदीश शर्मा,विशाल सिंह,जवाहर शर्मा,नौशाद गाजी,महेश,इमरान वली खा,बादल ,बबलू आदि प्रमुख लोग उपस्तिथ रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular