HomeFeatured Postदिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु लखनऊ में नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर 13 जुलाई...

दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु लखनऊ में नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर 13 जुलाई को

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए दूसरा नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर रविवार, 13 जुलाई को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर दयाल गेटवे होटल, किसान बाजार, विभूति खंड, गोमती नगर में प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह शिविर उन दिव्यांगजनों के लिए है जिन्होंने हादसे या बीमारी के चलते हाथ-पैर गंवाए हैं, या जिनके पुराने कृत्रिम अंग अब अनुपयुक्त हो गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ऐसे लाभार्थियों के लिए हल्के, टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता वाले ‘नारायण लिम्ब’ के लिए माप लेगी। माप के आधार पर अगली कड़ी में निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार 600 से अधिक दिव्यांगजन इस शिविर से लाभान्वित हुए थे।इस बार का शिविर मेक ए चेंज फाउंडेशन यूके, गोल्डन जुबली तथा श्री स्वामीनारायण मंदिर विल्सडन यूके के सहयोग से आयोजित हो रहा है। शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढा ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी लाभार्थियों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन, चाय और अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर रमेश शर्मा, बद्रीलाल शर्मा समेत कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का पोस्टर भी जारी किया गया। निदेशक भगवान गौड़ ने लखनऊ और आसपास के दिव्यांगजनों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।शिविर से संबंधित जानकारी के लिए 70235-09999 पर संपर्क किया जा सकता है। नारायण सेवा संस्थान विगत 40 वर्षों से मानवता की सेवा में संलग्न है और संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव तथा अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में अब तक 40,000 से अधिक कृत्रिम अंग वितरित कर चुका है, जिससे लाखों दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular