लाइव सत्यकाम न्यूज,बहराइच : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जनपद बहराइच पहुंचे, जहां उन्होंने सदर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल के निज आवास पर जाकर उनकी दिवंगत सासू मां के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार से भेंट कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत आज सामरिक दृष्टि से मजबूत हो रहा है और आर्थिक मोर्चे पर भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे प्रदेश में शांति और सुशासन की स्थिति बनी रहे और विकास को गति मिले।श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा का उल्लेख करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था कर रही है। कांवड़ यात्रा मार्गों पर पुष्पवर्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है और पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर बहराइच सांसद आनंद कुमार गौड़, विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, कमलेश मिश्रा, बृजेश पांडेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, डीडीओ राज कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बहराइच में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से की मुलाकात
RELATED ARTICLES


