Homeमनोरंजनलखनऊ में चल रही 'टाइगर सफारी' की शूटिंग, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की...

लखनऊ में चल रही ‘टाइगर सफारी’ की शूटिंग, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टीम कर रही काम

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :साउथ की लोकप्रिय फिल्म सीरीज ‘केजीएफ’ के डायलॉग राइटर चंद्रमौली अब बतौर निर्देशक बीके फिल्म की नई मूवी ‘टाइगर सफारी’ का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म गैंगस्टर पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी शूटिंग 2 जुलाई से लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर चल रही है।लाइन प्रोड्यूसर संतोष वर्मा ने बताया कि साउथ इंडिया से आई लगभग 100 सदस्यीय टीम इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। शनिवार को कैसरबाग स्थित महमूदाबाद हाउस में शूटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म में अभिनेता शिथिल पुजारी, अभिनेत्री निमिका रत्नाकर, डांसिंग स्टार धर्मेश, सुशांत पुजारी और अच्युत कुमार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।संतोष वर्मा ने बताया कि सभी कलाकार लखनऊ में शूटिंग कर बेहद उत्साहित हैं। शहर की मेहमाननवाजी से प्रभावित होकर प्रोड्यूसर विनोद कुमार, म्यूजिक डायरेक्टर सचिन बसरूर, गायिका प्रिया माली और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर किशोर कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए।इस प्रोजेक्ट से कई स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है। कलाकारों की कास्टिंग में सहयोग कर रहीं मनाल अकील ‘समरीन’ और प्रोजेक्ट डिजाइनर सोनिया ने बताया कि साउथ के कलाकारों का व्यवहार सराहनीय रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ के स्थानीय सपोर्ट और टीम भावना ने शूटिंग को बेहद सहज और सफल बनाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular