Homeराज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ मंडल के पेंशनर बड़ी संख्या में दिल्ली आंदोलन में भाग लेंगे

लखनऊ मंडल के पेंशनर बड़ी संख्या में दिल्ली आंदोलन में भाग लेंगे

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : श्रम मंत्री द्वारा न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी का बार-बार आश्वासन देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न करने के कारण पेंशनरो में रोष बढ़ता जा रहा हैI

ईपीएस- 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने इसके विरोध में 4 व 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है जिसकी रणनीति बनाने के लिए आज आलमबाग बस स्टेशन के हाल में पेंशनरो की एक विशाल सभा काआयोजन किया गया I जिसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी रायबरेली के विभिन्न विभागों के पेंशनरो ने बड़ी संख्या में भाग लियाI सभा की अध्यक्षता ए पी सिंह ने की I सभा में निगमों में कार्यरत कर्मियों और यूनियनों के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी शिरकत की I

सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी एवं राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने पेंशन आन्दोलन में अब तक हुई कार्यवाहियों की जानकारी दी और दिल्ली आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की I पेंशनरों ने सरकार से न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए महीना, महंगाई भत्ता एवं मुफ्त चिकित्सा सुविधा जल्दी से जल्दी पूरा करने की मांग की अन्यथा दिल्ली में आंदोलन की चेतावनी दी I सभा में निर्णय लिया गया कि पेंशनरों को संगठित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्लीआंदोलन में जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि गूंगी बहरी सरकार को चेताया जा सके I

सभा को संघर्ष समिति के संगठन मंत्री पी के श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष, मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे, मुख्य मीडिया प्रभारी सुभाष चौबे,मीडिया प्रभारी आमोद श्रीवास्तव, मंडल सचिव अशोक वाजपेई, डीडी यादव,सूरज प्रसाद, राम दरश चौधरी, आर के द्विवेदी, हरीश चन्द्र त्रिपाठी, सतीश अग्निहोत्री , नरेश राय, सुनीता सोनकर, अखिलेश दयाल ,लक्ष्मी , आशा नारायण आदि ने संबोधित किया I सभा में विभिन्न विभागों के पेंशनभोगी और कार्यरत कर्मी शामिल हुए। सभा का संचालन प्रांतीय महामंत्री आर एन द्विवेदी ने किया I


RELATED ARTICLES

Most Popular