Homeराज्यउत्तर प्रदेशकाकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पोस्टर प्रतियोगिता

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पोस्टर प्रतियोगिता

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा, मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन एवं डाo सृष्टि धवन निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ के निर्देशन में राज्य संग्रहालय लखनऊ, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आज काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं हर घर तिरंगा कैंपेन के अंतर्गत तिरंगा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभागिता की। प्रत्येक प्रतियोगिता तीन वर्गों- प्राइमरी वर्ग, जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। प्रत्येक प्रतियोगिता में पांच- पांच पुरस्कार हर वर्ग में दिया गया।

जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में नशीरा बानो, मिस्टी वर्मा, विद्या कुशवाहा, शीलम, मुबारिशरा, आफरीन, सादिया , जयराम पाल, मोहम्मद जियाउद्दीन, विशेष कुमार, अंश, रवि वर्मा, शिवा चौरसिया एवं निबंध प्रतियोगिता में शौर्य, परिनिधि रावत, अर्पिता द्विवेदी, लक्ष्मी राजपूत, मनीष, मीनाक्षी यादव, ज्ञानवी कनोजिया, कुमुद यादव, अंजलि कश्यप, वर्तिका रावत सोनाली रावत सदिया, अंजलि को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ ही हर घर तिरंगा कैंपेन के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों के तिरंगा वितरण करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैंपेन में योगदान दिया गया। कार्यक्रम का समन्वय डॉo मीनाक्षी खेमका सहायक निदेशक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की सफल आयोजन में बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह, अमित कुमार अध्यापक एवं राज्य संग्रहालय लखनऊ की प्रीति सहनी, शारदा प्रसाद, प्रमोद कुमार, गायत्री गुप्ता, शशि कला राय, धनंजय राय, राहुल सैनी, अनुराग द्विवेदी, अरुण कुमार, परवेज खान, रामू विश्वकर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular