लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने पंचायत चुनावों की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये। पार्टी की बैठक में तय किया गया कि पंचायत चुनावों हेतु मंडलीय स्तर पर प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इन सम्मेलनों की शुरुआत सितंबर माह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों से होगी जो क्रमवार पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में आयोजित होगा।
बता दें कि इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को अधिक से अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने हेतु एक पैनल प्रणाली अपनायी जायेगी। इस पैनल के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र से योग्य, सक्रिय और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। इसके लिए जिलाध्यक्षों को अभी से पैनल बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
कोर कमेटी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामाशीष राय प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, रजनीकांत मिश्रा, आदित्य विक्रम सिंह, बी एल प्रेमी, चंद्रकांत अवस्थी, संतोष यादव, पी के पाठक समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का सबसे सशक्त माध्यम है और राष्ट्रीय लोकदल इन चुनावों को पूरे प्रदेश में पूरी मजबूत रणनीति के साथ लड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी का उद्देश्य न केवल जीत हासिल करना है, बल्कि ग्राम स्तर पर ईमानदार और लोकप्रिय नेतृत्व को स्थापित करना है।
साथ ही प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि सितंबर से प्रारंभ होने वाले इन मंडलीय सम्मेलनों में पार्टी की नीतियों, योजनाओं और चुनावी रणनीति को व्यापक रूप से जनता के बीच रखा जायेगा। इन आयोजनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा और संगठनात्मक एकता को और भी मजबूती मिलेगी।
राष्ट्रीय लोकदल का मानना है कि पंचायत चुनाव ही वह आधार है जिनके माध्यम से जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर संभव है। पार्टी का संकल्प है कि वह प्रदेश के हर कोने में किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं की आवाज को मजबूत तरीके से उठायेगी और विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगी।


