Homeराज्यउत्तर प्रदेशएक दूसरे की स्थितियों और आवश्यकताओं की समानुभूति ही है समाज :...

एक दूसरे की स्थितियों और आवश्यकताओं की समानुभूति ही है समाज : डॉ लीना मिश्र

बालिका विद्यालय में कनक बिहारी ट्रस्ट द्वारा छात्राओं को स्टेशनरी का वितरण

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक कार्यों में निर्धन या जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव से ही समाज के सक्षम और सबल लोग तत्पर रहे हैं।

इसी से सामाजिक संतुलन और आपसी व्यवहार तथा भाईचारा बना रहा है। समाज में एक दूसरे का यथोचित सम्मान भी स्वतः विकसित होता रहा है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अबला से सबला बन रही हैं तो यह सक्षम लोगों के धन, बल और सोच से आगे बढ़ने का सुपरिणाम है।

यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट भी उनमें से एक है। श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट श्री कनक बिहारी बाजार, चौक, लखनऊ द्वारा बेटियों के उन्नयन हेतु सतत कार्य किए जाते हैं। अपने इन्हीं उद्देश्यों के अंतर्गत आज बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट, चौक लखनऊ की मंत्री कंचन अग्रवाल द्वारा विद्यालय की 50 अनुशासित एवं मेधावी छात्राओं को स्टेशनरी का वितरण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र एवं समस्त शिक्षिकाओं ने उनका विद्यालय में स्वागत किया। स्टेशनरी पाकर समस्त छात्राएं बहुत प्रसन्नचित हुईं। उसके बाद कंचन द्वारा विद्यालय में उपस्थित लगभग 125 छात्राओं को पुष्टाहार वितरित किया गया। कनक बिहारी ट्रस्ट द्वारा किया गया।

यह कार्य समाज के गणमान्य और सक्षम लोगों के लिए एक संदेश भी है कि हम सबको आगे आकर निर्बल वर्ग और बेटियों को सबल बनाते हुए समाज की मुख्य धारा से तो जोड़ना ही है,साथ ही अपनी भावी पीढ़ियों को शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में एक सशक्त धरातल प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के आयोजन में पूनम यादव एवं रागिनी यादव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के आयोजन के समय सीमा आलोक वार्ष्णेय, शालिनी श्रीवास्तव,ऋचा अवस्थी, मंजुला यादव, मीनाक्षी गौतम और रितु सिंह उपस्थिति रहीं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular