Homeराज्यउत्तर प्रदेशविदेशी नहीं स्वदेशी का इस्तेमाल करेंगे व्यापारी :: संदीप बंसल

विदेशी नहीं स्वदेशी का इस्तेमाल करेंगे व्यापारी :: संदीप बंसल

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सैकड़ो व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में स्वदेशी व्यापारी तिरंगा यात्रा हजरतगंज परिक्षेत्र में आयोजित की
तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा कि अब समय ट्रंप और अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने का है और यह काम देश का उद्यमी और व्यापारी समाज बखूबी कर सकता है उन्होंने कहा कि हमको अपने परिवार से यह शुरुआत करनी होगी कि हम विदेशी के बजाय स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें और स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करें उन्होंने नारा देते हुए कहा की दही छाछ थाली में पेप्सी कोला नाली में
उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ अभियान चलाते हुए व्यापारी जनसंपर्क कार्यक्रम किए जाएंगे तथा 28 /29/ 30 अगस्त को सभी बाजारों में पदयात्राएं निकाली जाएगी।
1 सितंबर को वाहन रैली दो को पत्रकार वार्ता तथा 3 सितंबर को संगठन का 32 वां स्थापना दिवस आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से स्वदेशी अभियान के लिए संकल्प करवाया जाएगा
आज सैकड़ो व्यापारियों ने दारुल शफा से हाथ में तिरंगा शक्तियां और व्यापार मंडल के झंडे लेकर पैदल मार्च निकाला यह मार्च दारुल सफा से नगर निगम होते हुए जनपद मार्केट हजरतगंज हजरतगंज चौराहा जीपीओ भाजपा कार्यालय होते हुए वापस दारुल शफा पर संपन्न हुआ
दारुल सफा पर व्यापारियों ने पेप्सी को नाली में बहाकर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया।

स्वदेशी तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से अखिल के राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल,लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महिला महामंत्री एकता अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, हरीश मालानी, उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी, संदीप अग्रवाल, विनय अग्रवाल, रमेश शुक्ला, पदम जैन, दीपक लालवानी, महेश चंद राठौर, विपिन अग्रवाल, ललित सक्सेना, सनत गुप्ता,पतंजलि सिंह, मलखान सिंह यादव, अनिल अग्रवाल, संजय निधि अग्रवाल, हिना सिराज खान, रेखा दुआ, किशोर शर्मा, कर्मेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, सनी सोनी, सुनित साहू, विक्रांत यादव, मुकेश साहू, कुलभूषण खरबंदा, अंकित अरोरा पवन यादव सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular