Homeराज्यउत्तर प्रदेश20 को पुरानी पेंशन बहाली सहित 31 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएम...

20 को पुरानी पेंशन बहाली सहित 31 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएम को देंगे शिक्षक

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशव्यापी संघर्ष के अन्तर्गत दिनांक 20 अगस्त, 2025 को प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में धरना होगा और धरने के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को 31 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया जायगा।

इसी के साथ जनपद लखनऊ में सिटीजन चार्टर लागू किए जाने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने की माग को लेकर दूसरा ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य शिक्षाधिकारियों को प्रेषित किए जायगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी.मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने वाले 31 सूत्रीय ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 एवं 21 के समाहित किए जाने, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिये जाने, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, दिनांक 07 जून, 2025 की राजाज्ञानुसार आफलाइन स्थानान्तरण किए जाने, वित्तविहीन विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षको को समान कार्य के लिए समान वेतन अनुमन्य किए जाने आदि 31 सूत्री मागें सम्मिलित होगी।

लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामत्री महेश चन्द्र ने बताया कि लखनऊ में सायं 03ः00 बजे मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाने वाला ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किए जाएगें इसी के साथ जनपद स्तरीय समस्याओं जिनमें शिक्षा भवन के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू किए जाने तथा शिक्षा भवन के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी पर अंकुश लगाए जाने सहित अन्य मांगे सम्मिलित होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular