Homeराज्यउत्तर प्रदेशशिक्षक संघ नें दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

शिक्षक संघ नें दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशव्यापी संघर्ष के अन्तर्गत आज लखनऊ जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना आयोजित किया गया।

धरना के समापन अवसर पर सायं 03 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने धरना स्थल पर भारी संख्या में मौजूद शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा.आर.पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा.आर.के. त्रिवेदी द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्राप्त कर उसे मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने के लिए आश्वस्त किया इसी के साथ जनपद स्तरीय समास्याओं जिसमें सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढ़ग से लागू किए जाने तथा लेखा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने की मांग सहित अन्य समस्याओं को भी जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राप्त कराया।

संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा.आर.पी.मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित 31 सूत्रीय ज्ञापन मे पुरानी पेशन की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 एवं 21 की माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में समाहित किए जाने, शिक्षक एवं शिक्षिकाओें को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान किए जाने, तदर्थ शिक्षकों को वेतन भुगतान तथा विनियमितीकरण आदि 31 मांगे सम्मिलित है।

जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपे गए जनपद स्तरीय ज्ञापन में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लेखा कार्यालयों में तथा विद्यालयों में सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढ़ंग से लागू किए जाने के साथ ही जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अवशेषों को भुगतान, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति किए जाने सम्बन्धी मांगें सम्मिलित है।

धरने के सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा.आर.पी.मिश्र कहा कि जनपदीय स्तरीय ज्ञापन की मागों जिस में सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय विशेषतया लेखा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के साथ ही विभिन्न शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नतियां, जी.पी.एफ अग्रिम आदि मागों पर यदि 30 अगस्त, 2025 तक कार्यवाही नही की गई तो दिनांक 31 अगस्त, 2025 को आयोजित जिला संगठन की बैठक में आवश्यक निर्णय किया जायगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि हम ज्ञापन की सभी मांगों का 30 अगस्त, 2025 के पूर्व पूरा कर देगे। उन्होने कहा कि जनपद के अवशेष सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण 15 दिनों में अवश्य करा दिया जायेगा।

धरने में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा.आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, संरक्षक रामेश्वर उपाध्यक्ष, प्रदेेशीय मंत्री डा.आर.के.त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य राज्य कार्यकारिणी अमीर अहमद, डा. मीता श्रीवास्तव, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, संयो0 संघर्ष समिति इनायतुल्लाह खां, सयो. समन्वय समिति इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सयो. संरक्षण समिति चन्द्र प्रकाश शुक्ल, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर.पी.सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, प्रधाचानाचार्यगण डा.गजेन्द्र कुमार मिश्र, संजय मिश्रा, एस़.के.सिंह, डा. आर.के.सिंह, अजीत सिंह, अनिल कुमार वर्मा, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, विश्वजीत सिंह, मंजू चैधरी, डा.पी.के.पन्त, उपाध्यक्षगण डा.एस.के. माणि शुक्ला, अनीता शर्मा, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, एस.के.सिंह, सयुक्त मंत्री पुष्पेन्द्र कुमार, डा.अनिल तिवारी, डा. शैलजा गुप्ता, आदि सहित जनपदीय पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular