लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल को आज भंग कर दिया गया ।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता और महामंत्री आकाश गौतम को कार्यवाहक रूप से अपने पद पर बने रहते हुए तीन सप्ताह के अंदर प्रदेश के समस्त जनपदों के युवाओं का समावेश करते हुए नई कमेटी बनाने को निर्देशित किया। संदीप बंसल ने कहा कि सितंबर माह के अंत तक प्रदेश की युवा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो जाना चाहिए।
संदीप बंसल ने कहा कि समय वातावरण और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियां को देखते हुए पूरे देश में संकल्प स्वदेशी अभियान के अंतर्गत स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ कार्यक्रम प्रत्येक जनपद और बाजार में आयोजित किए जाएं जिसमें व्यापारियों से विदेशी सामान मंगाने बेचने तथा इस्तेमाल करने पर रोक लगाने का आवाहन किया जाए संपूर्ण जनता से वोकल फॉर लोकल अपनाने की अपील की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए।
संदीप बंसल ने कहा कि देश को भारी खर्चे से बचlने तथा उद्योग व्यापार बाधित न हो इसके लिए एक देश एक चुनाव वन नेशन वन इलेक्शन पर भी सांसदों विधायकों से ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से मांग की जाए l
आज की बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारीयों में प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, कानपुर से राहुल साहू, संभल से शाह अलम मंसूरी, जालौन से उमाशंकर राठौर, बछरावां रायबरेली से चंद्र प्रकाश गुप्ता, सोनभद्र से धीरेंद्र जायसवाल, कपिल वर्मा, चंदौसी से नाजिम सैफी, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल उपस्थित थे।


