Homeराज्यउत्तर प्रदेशडिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का वृक्षारोपण अभियान

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का वृक्षारोपण अभियान

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लो0नि0वि0 के तत्वावधान में प्रदेष के समस्त जनपदों में डिप्लोमा इंजीनियर्स ने वृक्षारोपण संकल्प दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्त जनपदों में डिप्लोमा इंजीनियर्स अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियंता द्वारा हजारों की तादात में वृक्षारोपण किया गया। नव रोपित पौधों को सुरक्षित रखने एवं उनकी विधिवत् देखभाल किये जाने का भी संकल्प लिया गया।

वृक्षारोपण संकल्प दिवस प्रतिवर्श 22 अगस्त को स्व0 प्रमोद कुमार आचार्या पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, डि0इं0संघ, लो0नि0वि0 एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष उ0प्र0 डि0इं0 महासंघ, देवीपाटन मण्डल की स्मृति में आयोजित जाता है। स्व0 प्रमोद कुमार आचार्या ने अपने जीवन काल में अनवरत हजारों की तादात में वृक्षारोपण किया। उनके द्वारा इस कार्य हेतु समाज को निरन्तर प्रेरित भी किया गया।

वृक्षारोपण संकल्प दिवस के अवसर पर लखनऊ मुख्यालय स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं0 एन0डी0 द्विवेदी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संघ के वरिश्ठ उपाध्यक्ष इं0 श्रवण कुमार यादव, संघ रत्न इं0 अरूण कुमार मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष महासंघ इं0 राजर्शि त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष महासंघ इं0 संजय कुमार, जनपद सचिव इं0 मोहित कटियार, इं0 पवन तिवारी एवं अन्य सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर्स द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

समस्त जनपदों में बैठक आयोजित करते हुए वृक्षारोपण हेतु समाज को प्रेरित करने का संकल्प भी लिया गया। वृशारोपण पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संतुलन हेतु अत्यन्त आवष्यक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular