Homeराज्यउत्तर प्रदेशकी गई सदस्यता अभियान की समीक्षा

की गई सदस्यता अभियान की समीक्षा

राष्ट्रीय लोकदल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक शिवकरण सिंह व विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने की, बैठक में 14 अप्रैल से चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा प्रमुख केंद्र रही।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शिवकरण सिंह जी ने कहा कि हर बूथ पर कम से कम 10 सदस्य बनाकर कम से कम 500 सक्रिय सदस्य बनाकर दल को जिले में मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया।
आगे अवध क्षेत्र के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे दल की पहली प्राथमिकता सदस्यता अभियान के साथ-साथ किसानों की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाना रालोद की नीति व रीति है।

जिला अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त का सबसे बड़ा मुद्दा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलना, इसको ध्यान में रखते हुए कालाबाजारी पर रोक लगाकर उन पर उचित कार्रवाई की जाए तथा छोटे से छोटे किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर दयानंद नगर निवासी कलीम खान ने अपनी कई साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता ग्रहण की उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दल में उनका जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर रमेश चंद्र द्विवेदी, बृजेश सोनी, सूर्यबक्श चौहान, राम अचल गौतम, अवध राम वर्मा, कैलाश वर्मा, बृजेश वर्मा, राम समुझ, दिलीप वर्मा, हनुमान शरण, परशुराम सिंह, रामदेव, जमीरुल रहमान, नसीर अहमद, मैनुद्दीन, शत्रोहन लाल यादव, राजू यादव, कुशल यादव, रामकुमार रावत, प्रेमनाथ अवस्थी, महादेव रावत, मोहम्मद इमरान, नमन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular