Homeराज्यउत्तर प्रदेशगणेश उत्सव के भव्य श्रंगार व सिंदूराभिषेक में उमड़े भक्तगण

गणेश उत्सव के भव्य श्रंगार व सिंदूराभिषेक में उमड़े भक्तगण

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहा शिवाजी मार्ग हीवेट रोड पर श्री श्री गणेशोत्सव में मंगलवार को सुबह उत्सव में शिवाजी मार्ग के राजा गणपति बप्पा का भव्य श्रंगार व सिंदूराभिषेक पंकज तिवारी (जिला मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद)व सतीश, विनीता ,गणेश शंकर पवार, आशीष अवस्थी ने किया।

उसके बाद भक्तगणों की उपस्थिति में आरती सतीश ,विनीता, स्वास्तिक, मनोज मिश्रा, तरनजीत सिंह डंक श्रद्धा पूर्वक की। उत्सव में आयोजक पदाधिकारी सुमन पवार ने बताया इसके बाद सहस्त्रनाम का पाठ किया गया।

कार्यक्रम आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया उत्सव में शाम को सिद्धिविनायक मुंबई की भव्य आरती के वक्त भक्तों की संख्या शिवाजी मार्ग के राजा दर्शन करने के लिए बढ़ती जा रही है। उत्सव में सिध्दीविनायक आरती में भक्तों की भीड़ बढ़ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular