लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पार्टी कार्यालय लखनऊ में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव नें मुलाक़ात की। मुलाकात में उत्तराखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की रिपोर्ट सौपी, जिसके बाद उत्तराखंड में पार्टी के संघटनात्मक ढांचे के बार में भी विस्तार से बातचीत हुई।
अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशी को बधाई दी और कहा संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत कर स्थानीय नागरिकों के साथ कदमताल मिलाने और उनकी बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता से निबटाने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्तराखंड का दौरा जल्द करने की भी बात कही।
अखिलेश यादव नें कहा कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी वैचारिक विकल्प के रूप स्थापित हो रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी। जिसके लिये अभी से संगठन के लोग जनता के बीच जाएं और समाजवादी पार्टी की नीतियां घर घर पहुंचाने का काम तेज करें।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव नें अरविंद यादव को विधानसभा चुनाव में जुटने व जमीनी तैयारी के आदेश दिए। इस मौके पर अरविंद दिवाकर अतुल शर्मा सहित अन्य उत्तराखंड से आये पार्टी नेता मौजूद रहे।


