लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय नें बताया कि संगठन द्वारा दिनांक 08.09.2025 को ऊर्जा मंत्री से लखनऊ स्थित आवास पर आपसे मिलकर आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया गया था किन्तु दिनांक 04.09 2025 को अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन की उपस्थिति में पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन व संगठन पदाधि कारियों के बीच हुई।
वार्ता बैठक में पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य हेतु कर्मचारियों को तैनात करने हेतु मानक निर्धारित करने के लिए गठित समिति से 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट मंगाकर छटनी के नाम पर हटाये गये कर्मचारियों को मानक समिति के रिपोर्ट के आधार पर कार्य पर वापस लेने, मार्च 2023 में हटाये गये कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान कराने, 23 मई 2025 को संगठन व पावर कार्पोरेशन के बीच हुए समझौते का पालन कराने, अकुशल कर्मचारियों से लाइन का कार्य न लेने, कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने, उपकेन्द्र परिचालकों को रिलीवर देने, एक मोबाइल से एक से अधिक कर्मचारियों का फेस अटेन्डेन्स लगाने की व्यवस्था करने हेतु उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देने एवं अन्य समस्याओं पर बनी सहमति के कारण संगठन द्वारा दिनांक 08.09.2025 को प्रदेश के भिन्न भिन्न जनपदों से चलकर आये आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ ऊर्जा मंत्री लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर समस्याओं से अवगत कराने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।


