लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : रामपुर के बेहद चर्चित रहे डुंगरपुर केस में MP,MLA कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल की सजा पर रोक लगाते हुए HC ने उनको जमानत दे दी है!!
आजम खान को MP,MLA कोर्ट रामपुर ने डुंगरपुर केस में दोषी ठहराते हुए 10 साल की कैद की सजा सुनाई थी!!
आज 10 सितंबर यानी बुधवार को अदालत ने आजम खान की जमानत अर्जी स्वीकार कर उन्हें राहत दे दिया!!
आजम खान लंबे वक़्त से कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं और रामपुर की राजनीति में हमेशा चर्चा में बने रहते हैं!!


