Homeराज्यउत्तर प्रदेशपंo दीनदयाल उपाध्याय जागृति समिति ने डेंगू बच्चों के लिए उठाया अनूठा...

पंo दीनदयाल उपाध्याय जागृति समिति ने डेंगू बच्चों के लिए उठाया अनूठा कदम

न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने किया नेतृत्व

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : अस्पतालों में जगह न मिलने की वजह से कई मासूमों का उपचार कठिन हो रहा था। ऐसे संकटपूर्ण समय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जागृति समिति ने आगे आकर मानव सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

समिति ने अपने संचालित विद्यालय के छात्रावास को चिकित्सकीय सहायता केंद्र में परिवर्तित कर 87 बाल मरीजों को लगभग 39 दिन तक निःशुल्क उपचार व देखभाल उपलब्ध कराई। इस कार्य में से saifai मेडिकल कॉलेज इटावा के प्रो. डॉ. आई.के. शर्मा, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. गुप्ता तथा वरिष्ठ चिकित्सकों व विशेषज्ञों ने सक्रिय सहयोग दिया।

मरीज बच्चों के लिए बिस्तर, दवाइयों व चिकित्सकीय सुविधाओं की व्यवस्था के साथ-साथ उनके मनोरंजन हेतु टीवी, कैरम, लूडो, वॉलीबॉल व बैडमिंटन जैसी गतिविधियाँ भी कराई गईं, ताकि इलाज के दौरान बच्चों का मनोबल बना रहे।

इस सराहनीय कार्य के परीक्षण उपरांत न्याय पीठ बाल कल्याण समिति इटावा द्वारा समिति के निदेशक इंजीनियर हरी किशोर तिवारी को नारायण कॉलेज ऑफ साइंस सभागार में प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समिति के चेयरपर्सन ने बताया कि संस्था ऐसे बच्चों को भी मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है, जो गलत संगत या परिस्थितियोंवश छोटे-मोटे अपराधों की ओर अग्रसर हो जाते हैं। समिति अपनी टीम के साथ मिलकर इन बच्चों का जीवन सुधारने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी, जगेश्वर अग्रवाल, डॉ. महेश कुमार, (व्यापार मंडल ) दिलीप मिश्रा, राजेश मिश्रा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular