लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आलमबाग स्थित जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज में हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत ‘मातृ भाषा’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति कटियार ने प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया और हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है, यह हमें एकजुट करती है और हमारी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करती है। उन्होंने छात्राओं को हिन्दी के प्रयोग को जीवन में बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


