Homeराजनीतिवोट बचाने और नए वोटर बनाने की मुहिम में जुटे सपाई

वोट बचाने और नए वोटर बनाने की मुहिम में जुटे सपाई

पीडीए पंचायत में जोरदार उदघोष के साथ सपा सरकार बनाने का लिया संकल्प

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :  ग्राम सभा देहली मुबारकपुर (मरखापुर) में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सनी यादव के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पीडीए पंचायत कार्यक्रम की अध्यक्षता देहली मुबारकपुर प्रधान हरिश्चंद्र मौर्य ने की और कार्यक्रम का आयोजन अमरजीत यादव ने किया। पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

समाजवादी पार्टी दूबेपुर ब्लाक के अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध यादव और जोन प्रभारी रघुनाथ यादव सहित तमाम पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। पीडीए पंचायत कार्यक्रम में कई सारे मुद्दों पर चर्चा हुई खासकर पीडीए (पिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक) को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के साथ-साथ अपना वोट बचाने और अन्य 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों का वोट बनवाने पर चर्चा हुई।

सनी यादव ने वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर किया औेर बताया कि यह सरकार पूरी तरह असफल इसलिए है कि इसके इंजन आपस में ही टकरा रहे हैं प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है मरीजों को सही इलाज नहीं मिल रहा है किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला सब परेशान हैं।

उन्होंने लोगों को अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल की उपलब्धियों को भी बताया। सनी यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनवाना है।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular