लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईटी चौराहे पर स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के शिक्षकों को DIOS लखनऊ ने निःशुल्क फॉर्म 16 उपलब्ध करा दिए हैं ।
आप शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को फॉर्म 16 न मिलने पर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया और DIOS के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी ।
महेंद्र सिंह ने शिक्षकों से अपील की है कि शिक्षकों से संबंधित कोई प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक में लंबित हो उसको अवगत कराएं किसी भी शिक्षक को डरने की और घूस देने की जरूरत नहीं है । आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ शिक्षकों के साथ खड़ी है शिक्षकों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। महेंद्र सिंह ने कार्य बहिष्कार में शामिल सभी शिक्षकों का आभार जताया है ।


