लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : राज्य संग्रहालय लखनऊ, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत आज दिनांक 19 सितंबर 2025 मंत्री की प्रेरणा एवं निदेशक राज्य संग्रहालय लखनऊ के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। साथ ही पौधारोपण एवं स्वच्छता में श्रमदान दिया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय विद्यालयों में राजकीय विद्यालय निशातगंज, विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज नरही, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ, सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज लखनऊ, एम के एस डी इंटर कॉलेज लखनऊ, सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज लखनऊ, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लखनऊ, आदि आदि अन्य विद्यालयों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार पी राजू द्वारा वृक्षारोपण कर स्वच्छता ही सेवा में योगदान देने हेतु संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर सृष्टि धवन निदेशक उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय लखनऊ, डॉ विनय कुमार सिंह निदेशक राज्य संग्रहालय लखनऊ, के साथ अन्य अधिकारी एवं संग्रहालय के कार्मिक विद्यालय के टीचर्स एवं बच्चे मौजूद रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में यश चतुर्वेदी को प्रथम पुरस्कार, वैभव सिंह को द्वितीय पुरस्कार, प्रशांत मौर्य को तृतीय पुरस्कार, सीनियर वर्ग में प्राजंलि मिश्रा को प्रथम पुरस्कार शिवम तिवारी को देती है अंशिका गुप्ता को तृतीय पुरस्कार, स्लोगन प्रतियोगिता में रोहित कुमार गौतम को प्रथम पुरस्कार, सुरभि को द्वितीय पुरस्कार, पलक कश्यप को तृतीय पुरस्कार, उम्मै अलीशा नसीम सिद्दीकी को प्रथम पुरस्कार, सुप्रिया कनौजिया को द्वितीय पुरस्कार एवं श्रुति को तृतीय स्थान प्राप्त किया।


