Homeराज्यउत्तर प्रदेशरामलीला मंचन की तैयारियां जोरों शोरों से

रामलीला मंचन की तैयारियां जोरों शोरों से

महानगर में रामलीला 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव का आयोजन दिनांक 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन सांय 8:30 से किया जायेगा ।

मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन में विशेष रूप से सीता जन्म, रावण बाणासुर प्रसंग और जटायु प्रसंग शामिल किया गया है अतः इस कारण आठ दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला समिति के भवन में महेंद्र पन्त के निर्देशन में पात्रों को जोर शोर से अभिनय की तालीम दी जा रही है और इनका सहयोग सह निर्देशक के रूप में हरीश लोहुमी द्वारा किया जा रहा है।

नवनिर्वाचित महासचिव गिरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि महेंद्र पन्त निर्देशक की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ-साथ केवट और हनुमान का भी अभिनय कर रहे हैं। निजी व्यवसाय करने वाले सह निर्देशक हरीश लोहुमी स्वयं जनक एवं जटायु का अभिनय कर रहे हैं और उनकी पुत्रियां यशी एवं फाल्गुनी राम और लक्ष्मण का अभिनय कर रही है साथ ही उनकी पत्नी भावना लोहुमी जनक पत्नी का अभिनय कर रही है इस तरह पूरा परिवार रामलीला मंचन में समर्पित रहता है। स्नातक की छात्रा अनुराधा मिश्रा सीता का अभिनय कर रही है।

वयोवृद्ध कलाकार हेमा जोशी जो की 75 वर्ष से अधिक की हैं । शबरी का अभिनय कर रहीं हैं। गोमती नगर निवासी राधिका बोरा इस वर्ष मंथरा का अभिनय कर रही है। बीमा कंपनी में सर्वेयर का काम करने वाले कमल पंत सुमंत ,बाली एवं जोगी रावण का अभिनय कर रहे हैं। निजी क्षेत्र की कंपनी में कार्यरत भास्कर जोशी लंका पति रावण का अभिनय कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अवकाश प्राप्त अधिकारी एन बी जोशी बाणासुर और सुषैन वैद्य का अभिनय कर रहे हैं।शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय की अध्यापिका सुजाता शर्मा अपने बच्चियों यशी और प्रतिष्ठा को जो कि भरत और शत्रुघ्न का अभिनय कर रही है उन्हें अभिनय की बारीकियों को सिखाने के लिए लगी हुई हैं।

संगीत पक्ष को मजबूत बनाने के लिए ललित भट्ट हारमोनियम में दिवाकर राव तबले में और किशोर श्रीवास्तव बांसुरी में संगत दे रहे हैं। कलाकारों के अभिनय के साथ साथ उनके वस्त्र सजा का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके लिए हिमांशु मिश्रा विशेष रूप से लगे हुए हैं।

जहां एक ओर कलाकारों के अभिनय और वस्त्र को निखारने में प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अध्यक्ष ललित मोहन जोशी व महासचिव गिरीश चन्द्र जोशी एवं दीपक पाण्डेय दीनू,हेम पन्त, संजय श्रीवास्तव, संजय पांडे,नीरद लोहनी, आनन्द सिंह, बृजेश मेहता, के के पांडे उर्फ़ कन्हैया आदि आर्थिक व्यवस्था में लगे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular