लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : पटना में हुए सफल सम्मेलन के बाद उत्साहित राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कुलियों की रेलवे में नौकरी, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा के सवाल पर पूरे देश के विभिन्न राज्यों में सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राष्ट्रीय कुली मोर्चा की वर्चुअल बैठक में हुआ। बैठक में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के संगठन का विस्तार भी किया गया है। 6 संगठन कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं जिनमें पूर्वी भारत से चंदेश्वर मुखिया, मध्य भारत से रामबाबू भिलाला, उत्तर भारत से राज कपूर, दक्षिण से जफर अहमद, पश्चिम से रमेश ठाकुर व जितेंद्र डांगी हैं। इसी प्रकार 5 राष्ट्रीय प्रवक्ता कलीम मकरानी, अनिल सांवले, अरुण कुमार, शेख रहमतुल्लाह, राजकुमार यादव को बनाया गया हैं। कुछ राज्यों के कोऑर्डिनेटर भी बनाए गए हैं। जिनमें राहुल कुमार बिहार, कन्हैया ग्वाला पश्चिम बंगाल, राम महावर मध्य प्रदेश, अरविंद कुमार उत्तर प्रदेश, ओमप्रकाश खींची राजस्थान, चंद्रू चालवाड़ी कर्नाटक, महेश जम्मू-कश्मीर हैं। इसके अलावा 17 जोन के कोऑर्डिनेटर भी बनाए गए हैं।
बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस को जारी बयान में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि बैठक में रिपोर्ट मिली है कि रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद देश के विभिन्न जोन में प्रशासन द्वारा रेलवे कुलियों की जीवन स्थितियों और नौकरी के संबंध में जांच नहीं कराई जा रही है। वहीं राष्ट्रीय कुली मोर्चा द्वारा कराई गई जांच को अच्छा समर्थन मिल रहा है और बड़ी संख्या में विभिन्न स्टेशनों पर कुली सर्वे फॉर्म को भरकर जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य पूरा होने पर भरे सर्वे फार्म के आधार पर रेलवे कुलियों की जीवन स्थितियों की एक रिपोर्ट बनाकर रेल मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जाएगा और कुलियों की रेलवे में नौकरी व सामाजिक सुरक्षा के प्रश्न को हल करने का अनुरोध किया जाएगा।
बैठक में शेख रहमतुल्लाह, राज कपूर, अरविंद कुमार, रामबाबू भिलाला, राम महावर, रमेश ठाकुर, अरविंद यादव, ओमप्रकाश खींची, जाकिर, कलीम मकरानी, शिवराम, मूलचंद, ऋषभ, चंदेश्वर मुखिया, राहुल कुमार, कन्हैया ग्वाल, राजकुमार आदि लोगों ने अपनी बात रखी।


