Homeशिक्षागोमती पुस्तक महोत्सव में रचनात्मक गतिविधियां की गई प्रस्तुत

गोमती पुस्तक महोत्सव में रचनात्मक गतिविधियां की गई प्रस्तुत

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : गोमती पुस्तक महोत्सव 2025 के छठे दिन लखनऊ विश्वविद्यालय के बाल मंडप में विविध रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

बाल मंडप की शुरुआत स्टोरीटेलिंग विद पपेट्स सत्र से हुई, जिसका संचालन अमृत नागपाल ने किया। इसके उपरांत माइंडफुलनेस सेशन में जैश्री सेठी ने बच्चों को कागज़ आधारित गतिविधियों और श्वसन अभ्यासों के माध्यम से सजगता की तकनीकें सिखाईं। तीसरे सत्र आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप में नामिक शेर्पा ने रंग-बिरंगे कागज़ों से हंस बनाने की कला सिखाई।

चौथा सत्र इंटू द स्टोरीलैंड डॉ. अफिया बानो, डॉ. शिल्पा शुक्ला, लक्ष्मी सिंह एवं डॉ. राघवेंद्र सिंह द्वारा संचालित किया गया, जिसमें बच्चों ने कहानियों का महत्व जाना और कथा-संवाद का आनंद लिया। दिवस का समापन बच्चों के प्रिय छोटा भीम के एपिसोड के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular