लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अटल अंजुरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सभी कार्यक्रम आयोजित हुए।
सर्वप्रथम क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर अश्वनी कुमार मिश्र ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से हीमोग्लोबिन, रैंडम शुगर, विटामिन, लिवर एवं किडनी से संबंधित रक्त परीक्षण चिकित्सालय से पधारे डॉ अंजलि रावत, डॉ हिना सिंह, डॉ ज्योत्सना पांडे एवं पैरामेडिकल स्टाफ दिनेश जायसवाल आदि की टीम ने किया। महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 400 छात्राओं एवं महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा संबंधित औषधियां भी निशुल्क वितरित की गईं।
इस निशुल्क कैम्प की संयोजक प्रो. शिवानी श्रीवास्तव एवं डॉ हेमलता पांडे ने मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य रश्मि बिश्नोई का स्वागत किया। गृह विज्ञान विभाग के सहयोगी के रूप में रंजना राय तथा शोध छात्रायें एनजी, शाहीन, कोमल, सीमा, ज्योति, दीपाली उपस्थित रहे। प्राचार्य एंव मुख्य अतिथि ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण से छात्राओं को अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाने में सुविधा होगी। स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित एक फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
इसके पश्चात राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ विशाल प्रताप सिंह ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों में वर्तमान संदर्भों में प्रासंगिकता विषय पर आधारित व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा पंडित दीन दयाल जी की जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने कहा भारत वसुधा को ही अपना संसार मानता है।
उन्होंने कहा कि दीन दयाल के नाम में ही मानवता प्रेम एवं करुणा का भाव निहित है। प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि दीन दयाल जी करुणा और राष्ट्र प्रेम का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि दीन दयाल जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। छात्राओं को महिला स्वच्छता के बारे में अवगत कराते सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया।
ये कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ के समन्वय से डॉ ज्योति ने आयोजित किया। इसी कड़ी में आज विज़न आई ए एस द्वारा छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग भी हुई तथा उन्हें सिविल सेवा तैयारी के विषय में जानकारी दी गई। इसका आयोजन अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ राजीव यादव के संयोजकत्व में हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ श्वेता भारद्वाज ने किया। सभी कार्यक्रमों में प्रो. संजय बर्नवाल, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ कंचन लता, डॉ राहुल पटेल, डॉ श्रद्धा शुक्ला, डॉ मीनाक्षी शुक्ला, डॉ भानु प्रताप, डॉ अरविंद, डॉ माला पाठक, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ ज्योति, डॉ क्रांति सिंह, डॉ भास्कर शर्मा, डॉ प्रतिमा शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।


