लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : मुनब्बर शाह बाबा मजार रश्मिी खण्ड, शारदा नगर, निवासी कुतुबदीन नें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर गुहार लगाई कि उनकी जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से किए जा रहे कब्जे को रोका जाए।
उन्होंने पत्र में लिखा कि रमेश चन्द्र, दिनेश चन्द्र पुत्रगण बुद्धलाल, सुरज पुत्र शिवलाल निवासी-ग्राम देवी खेड़ा, थाना आशियान, लखनऊ, जितेन्द्र कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी म०नं0- 588क/24 पुराना हनुमान मन्दिर देवी खेड़ा थाना आशियाना, लखनऊ मौ० रफीक पुत्र फकीरे निवासी-सरपोर्टगंज, थाना आशियाना लखनऊ के बहुत ही खतरनाक, मू-माफिया, जालसाज, षड़यंत्रकारी प्रवृत्ति के है जिनसे हम परिजनों को जानमाल आदि का गम्भीर खतरा है क्योंकि सरकारी आदेश और माननीय न्यायालय के आदेशों के बावजूद खसरा संख्या-563 में बनी बाजार व कब्रिस्तानों को उजाड़ कर अपना कब्जा बनाये रखे जाने हेतु कभी भी हम परिजनों की हत्या आदि कर सकते हैं इसलिए कब्जा मुक्त कराये जाने तक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना अति आवश्यक है।
कुतुबदीन नें बताया कि दिनांक 21को लगभग 10:30 बजे दिन रमेश चन्द्र, दिनेश चन्द्र, सूरज, जितेन्द्र कुमार, मौ० रफीक सभी भू-माफिया अपने साथ लगभग 100 लोगों को लेकर भूमि गाटा संख्या-563 पर आये अपने साथ जे०सी०बी०/पानी टैंकर/सीमेन्टेड पटिया आदि लाये थे हमारी कब्रिस्तान पैतृक भूमि पर अपनी गुण्डई दबंगई के बल पर अवैध रूप से जबरिया जे०सी०बी० द्वारा हमारी पुस्तेनी कब्रों को खोद रहे थे मैंने विरोध किया तो सभी मुझे मारपीट आदि हेतु दौड़ायें यदि मैं अपनी जान बचाकर भाग न आता तो मेरी हत्या आदि कर देते। अपनी जान बचाकर थाना-चौकी आशियाना पहुंचा सारी घटित घटना की जानकारी दिया। 112 पर फोन भी किया जिसकी एजेन्ट आई०डी० भी है पी0-21082506095.
उठा ले गये और अलग-अलग में रखे 36,500/-रूपये लूट ले गये टट्टरों को गिरा गये। जाते समय धमकी दिये कि यदि बाउण्ड्रीवाल को छुआ तो जान से मार देंगे साथही पैट्रोल डालकर घर को मंत देंगे।
बताया कि सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता तृतीय लखनऊ खण्ड-2. शारदा नहर लखनऊ ने अपने पत्रांक संख्या-712 दिनांक 02-07-2025 को उपनिबन्धक कार्यालय सरोजनी नगर लखनऊ को पत्र लिख कर भेजा कि गाटा संख्या-561 पर ग्राम मदरूख तहसील सरोजनीनगर लखनऊ पर किसी प्रकार की रजिस्ट्री/निबन्धन की कार्यवाही न किया जाये ताकि राजकीय भूमि को सुरक्षित किया जा सके। उपरोक्त रोकथाम यानी प्रतिबन्ध के बावजूद सभी विपक्षीगण षड़यंत्र के तहत रजिस्ट्रीयांकर्ता जितेन्द्र कुमार ने दिनांक 16-7-2025 भूमि गाटा संख्या-561 का अजय कुमार व संदीप शुक्ला के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट किया है। पुष्टि संलग्नक सहायक अभियन्ता पत्रांक संख्या-712 प्रति द्वारा।
पत्र में सुझाया कि गाटा संख्या- 561 को सिंचाई विभाग द्वारा 75 वर्षों से अधिक समय पहले अधिग्रहण किया था कतिपय भूमियों का दाखिल खारिज नहीं हुआ है। समी लोग अपना-अपना भूमि मुआवजा ले चुके हैं। गाटा संख्या-561 पर कालोनियां लोक निर्माण और लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ कालोनी बनाये हैं शेष भूमि सिंचाई विभाग के कब्जे में है। इस प्रकार गाटा संख्या 561 में भूमि खाली नहीं है गाटा संख्या 561 के बजाय यानी आड़ में गाटा संख्या 563 में सभी भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से जबरिया कब्जा हेतु सीमेन्टेड पटियों द्वारा दीवाल बनाये हैं जबकि मा० न्यायालय द्वारा दिनांक 6-12-2024 को मुझ प्रार्थी की सगी दादी नूरजहां के पक्ष में आदेश पारित किये कि भूमि खसरा संख्या-563 स्थिति ग्राम भदरूख परगना/तहसील/जिला लखनऊ कब्रिस्तान की भूमि पर है वादिनी के शान्तिपूर्ण कब्जे में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करने से सदैव के लिये निषेचित किया जाता है।


