लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : एडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के आफलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया पर रोक लगाने के मुद्दे ने अब तूल पकड़ लिया है। जहां विगत दो दिनों से चंदौसी संभल स्थित माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर सैकड़ों शिक्षकों जुटे हैं, लेकिन शिक्षकों के अनुरोध पर विचार करने से मंत्री महोदया ने इंकार कर दिया है। ऐसे में शिक्षकों ने सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता की रणनीति तैयार करने के लिए कल शनिवार को शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ईको गार्डन लखनऊ में मीटिंग बुलाई है। इसका निर्णय आज शिक्षकों की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया।
इसकी जानकारी शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि अगले सत्र में आनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए शासनादेश जारी किया गया है, ऐसे में मौजूदा सत्र में जो आफलाइन आवेदन मांगे गए हैं उन्हें रद्दी की टोकरी में फेंक देना पूरी तरह से अनुचित और विधि विरूद्ध है। मत्री व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह कहना कि इस सत्र में जो आफलाइन स्थानांतरण हेतु जो आवेदन मांगे गए हैं उनकी एनओसी निरस्त नहीं होगी और इन आवेदनों को अगले सत्र में ऑनलाईन आवेदन में शामिल कर लिया जाएगा, शिक्षकों को गुमराह करना है। क्योंकि इससे अगले सत्र में स्थानांतरण की कोई गारंटी नहीं है।
सवाल उठता है कि जब आफलाइन स्थानांतरण आवेदन मांगे गए थे और सभी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं तब आखिर किन वजहों से आफलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया रद्द की गई है इसका कोई संतोषजनक जवाब सरकार के पास नहीं है।


