लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लखनऊ मंडल अध्यक्ष ठा. अभिनन्दन सिंह ने अपने परिवार सहित आज लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से भेंट की।
मंडल अध्यक्ष अभिनन्दन सिंह ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि “मेरे नेता जी शेर हैं और वे शीघ्र ही उसी अंदाज़ में वापसी करेंगे।”
ठा. अभिनन्दन सिंह एवं उनके परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि मेरे नेता जी शीघ्र स्वस्थ होकर समाज एवं जनता-जनार्दन की सेवा में पूर्ववत् सक्रिय हों।


