लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : गणेशगंज स्थित गोस्वामी तुलसी पार्क में आयोजित श्री श्री सर्वजननि दुर्गा पूजा 2025 श्री महासरस्वती पूजा समिति की ओर से आज नवमी के दिन कन्या पूजन (कनिका गुप्ता) व हवन के साथ शंख व
ढाकी के साथ संपन्न हुआ शाम की आरती आज महा आरती के रूप में की जाएगी जिसमे भक्तों को प्रसाद के साथ ऑस्कर योग साँई कृपा सेवा संस्थान के (अध्यक्ष) गणेश शंकर पवार द्वारा श्री गणेश चालीसा का भी वितरण किया गया आज के पूजन कार्यक्रम में समिति के सभी भक्तजन उपस्थित हुए जिसमें शरद मिश्रा, बटुक महंतो ,शेखर गुप्ता ,सुभोजित बनर्जी, गणेश शंकर पवार, सुमित अग्रहरि, नामित गुप्ता गोपाल रस्तोगी ,अमन पाल, दिनेश दाननी, उज्जवल रस्तोगी आदि सैकड़ो की संख्या में भक्त महा आरती ने उपस्थित हुए
कन्या पूजन में उमड़े भक्त, भव्य आरती आयोजित
RELATED ARTICLES


