लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : राष्ट्रीय कुली मोर्चा की राष्ट्रीय संचालन समिति द्वारा लिए प्रस्ताव के अनुसार विगत कई दिनों से छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पर बैटरी कार के संचालन को शुरू करने के खिलाफ वहां के कुलियों द्वारा जारी आंदोलन के बाबत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्रक भेजा गया है।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि रायपुर में बैटरी चालित वाहन के कारण कुलियों के आजीविका पर उत्पन्न गहरे खतरे के कारण कुली सपरिवार आंदोलन में हैं। इस सवाल पर वहां के रेल प्रशासन के अधिकारियों से कुली प्रतिनिधियों से वार्ता हुई। जिसमें रेल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यात्री सुविधा के लिए चल रही बैट्री कार को बंद नहीं किया जायेगा और प्रशासन दमन पर उतरा हुआ है।
ऐसी स्थिति में रेल मंत्री महोदय से पहला निवेदन किया गया कि वहां आंदोलनरत कुलियों के सवालों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाये और किसी भी प्रकार का दमन न हो।
पत्रक में कहा गया कि निजीकरण और आधुनिकीकरण की जिन कार्यवाहियों को रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है उससे कुलियों के रोजगार पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है और उनकी आमदनी बेहद कम हुई है और उनकी आजीविका खतरे में है।
ऐसी हालत में रेल स्टेशन प्रशासन एवं रेलवे कुलियों के बीच लगातार उत्पन्न हो रहे तनाव को खत्म करने के लिए जिस तरीके से 2008 में पॉलिसी लाकर के रेलवे कुलियों का रेलवे में समायोजन किया गया था उसी तरीके से देश की कुलियो की आर्थिक उत्थान एवं सम्मानजनक जीवन जीने के लिए एक बार फिर रेलवे के कुलियों का रेलवे में समायोजन किया जाए।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा की वर्चुअल बैठक का संचालन चंदेश्वर मुखिया ने किया। बैठक में कलीम मकरानी, रामबाबू बिलाला, राम महावर, अनिल सावले, अरुण कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, मूल चंद, राज कपूर, शिवराम यादव, रहमतुल्लाह, जफर अहमद, अरुण कुमार यादव,भारत भूषण, राज कुमार, कन्हैया ग्वाला,राजू टीकम,ॐ प्रकाश खींची,आदि लोगों ने अपनी बात रखी।


